आयुष्मान भारत योजना में एक लाख 29 हजार 563 मरीजों काे निजी अस्पतालों में मिला उपचार

WhatsApp Channel Join Now
आयुष्मान भारत योजना में एक लाख 29 हजार 563 मरीजों काे निजी अस्पतालों में मिला उपचार


मुरादाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुरादाबाद जिले के एक लाख 36 हजार 491 मरीजों को अब तक गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल चुका है। इन मरीजों में से एक लाख 29 हजर 563 मरीजों ने योजना के तहत सूचीबद्ध प्राइवेट चिकित्सालयों में और 6928 मरीजों ने राजकीय चिकित्सालयों में उपचार प्राप्त किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में उनके उपचार के उपरांत करीब 191 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जनपद, प्रदेश एवं देश के विभिन्न आबद्ध प्रतिष्ठित चिकित्सालयों को भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि सितंबर 2018 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जनपद में वर्तमान में तीन लाख 6 हजार 884 परिवारों के 13 लाख 62 हजार 878 लाभार्थी आच्छादित हैं। इन सभी को विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी मुहैया कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story