मुरादाबाद में 24 फरवरी को राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलेगी न्याय यात्रा
मुरादाबाद, 19 फरवरी (हि.स.)। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर मंडल भर के कांग्रेस पदाधिकारियों की सोमवार को दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल में बैठक संपन्न हुईं। जिसमें कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने बताया कि 24 फरवरी को मुरादाबाद जनपद में राहुल गांधी की अगुवाई में न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इस न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं को वाहन व भीड़ जुटाने का जिलेवार जिम्मा सौंपा गया।
राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि मुरादाबाद मंडल में इन दिनों कांग्रेस लगातार मजबूत स्थिति में होती जा रही है। राष्ट्रीय सचिव ने 2009 के लोकसभा चुनावों को सामने रखते हुए मण्डल की आधी लोकसभा सीटो को जीतने का दावा किया। उन्होंने राहुल के पीछे एक हजार गाड़ियों का काफिला बनाते हुए चलने का लक्ष्य नेताओं को दिया। आसपास के जिलों से आय नेताओं ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाए जाने का दावा भी बैठक में किया।
बैठक में बताया गया 24 फरवरी को प्रातः 8 बजे राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय यात्रा जामा मस्जिद से चलकर सम्भल की सीमा तक जाएगी। इस मार्ग में जगह-जगह स्वागत मंच बनेंगे जो यात्रा का भाव स्वागत करेंगे । वहीं मंगलवार से न्याय यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए रिक्शाओं में लाउडस्पीकर के द्वारा एलान कराया जाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक संजय कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रिज़वान कुरेशी, प्रदेश महामंत्री व प्रभारी सुबोध शर्मा, प्रदेश सचिव मिथुन त्यागी, मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, पूर्व विधायक इकराम कुरैशी, भयंकर सिंह बौद्ध, अल्ताफ मंसूरी, मुशाहिद चौधरी, विवेक सागर, विजय मिश्रा, दानिश कुरैशी के अलावा रामपुर, अमरोहा,बिजनौर, बरेली व मेरठ के जिला व महानगर अध्यक्ष एव प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।