मुरादाबाद में 20 घंटे से लगातार रुक रुककर बारिश जारी, पानी से लबालब हुई पीतलनगरी
मुरादाबाद, 13 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में 20 घंटे से लगातार रुक-रुककर बारिश हाे रही हैं। बुधवार की रात्रि से गुरुवार दोपहर तक बरसात हुई और फिर गुरुवार शाम से प्रारंभ हुई बारिश शुक्रवार दोपहर तक जारी है। लगातार बारिश से बाजारों, गली-मोहल्लों और काॅलोनियों में लबालब बरसात का पानी भर गया हैं। बारिश से जिले का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सप्ताह भर में मुरादाबाद का अधिकतम औसतन तापमान 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक घट गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जनपद में पांच दिन की बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद हैं।
इस सप्ताह सोमवार और मंगलवार को दाे से तीन घंटे की बारिश हुई। बुधवार को पहले शाम को बरसात हुई ओर फिर बुधवार देर रात्रि से प्रारंभ हुई बारिश गुरुवार दोपहर तक जारी रही। गुरुवार शाम से प्रारंभ हुई बारिश शुक्रवार दोपहर तक जारी हैं। प्रतिदिन जिले में बरसात से मौसम काफी सुहावना हो गया और भाद्रपद माह की उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। इस बारिश से एमडीए व आवास विकास की कालोनियों, कटघर, लाइनपार, लालबाग, वारसी नगर, मोहल्ला दौलत बाग, बंगला गांव, लाइनपार, सीतापुरी दससराय, जयंतीपुर आदि मोहल्ला व कालोनियां में बारिश का पानी इस कद्र भर गया कि लोगों का निकलना बढ़ना दूभर हो गया हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में बनी मौसम प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि मुरादाबाद में आज रात तक रुक-रुक कर बारिश पड़ेगी और शनिवार को भी मुरादाबाद का मौसम खुल जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।