मुरादाबाद जनपद में 10 वीं और 12 वीं के 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर देंगे बोर्ड एग्जाम

मुरादाबाद जनपद में 10 वीं और 12 वीं के 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर देंगे बोर्ड एग्जाम
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद जनपद में 10 वीं और 12 वीं के 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर देंगे बोर्ड एग्जाम












मुरादाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रारंभ होगी और 9 मार्च तक चलेंगी। मुरादाबाद जनपद में 10 वीं और 12 वीं के 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देंगे। जिसमें 9 राजकीय कालेज, 44 अशासकीय विद्याालय और 57 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। इनको 5 जोन में बांटा गया हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी वाइस रिकाडर युक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा देंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दूबे ने बुधवार को बताया कि मुरादाबाद जनपद में हाईस्कूल के 42772 और इंटरमीडिएट के 38918 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा दो पालियों में सम्पंन होगी। पहली पाली सुबह साढ़े 8 बजे से सुबह 11 बजकर 45 मिनट तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी। डीआईओएस ने आगे बताया कि परीक्षा में निगरानी के लिए 110 केंद्र व्यवस्थापक, 110 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और 110 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 जोन मजिस्ट्रेट, 6 सचल दल बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए 4763 कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2940 और बेसिक शिक्षा विभाग के 1823 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। 47 केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिले एक संकलन केंद्र के अलावा तीन उप संकलन केंद्र नाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story