मुरादाबाद महानगर में निकला बाल व शिशु स्वयंसेवकों का पथ संचलन

मुरादाबाद महानगर में निकला बाल व शिशु स्वयंसेवकों का पथ संचलन
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद महानगर में निकला बाल व शिशु स्वयंसेवकों का पथ संचलन


मुरादाबाद महानगर में निकला बाल व शिशु स्वयंसेवकों का पथ संचलन














- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ पथ संचलन कार्यक्रम

- संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती हैं : वतन कुमार

मुरादाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को मुरादाबाद महानगर में सात नगरों में बाल व शिशु स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया, जिसमें गणवेशधारी बाल व शिशु स्वयंसेवकों को सभी को आकर्षित किया। इस दौरान उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत भी किया गया। संघ के विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन ने बताया कि सोमवार 25 दिसंबर को मुरादाबाद के दस अन्य नगरों में बाल व शिशु स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाले जाएंगे।

पथ संचलन से पूर्व बाल स्वयंसेवकों को ध्रुव, प्रह्लाद, वीर हकीकत राय, सुभाष चंद बोस, जोरावर सिंह, फतेह सिंह आदि के त्याग, कर्तव्यनिष्ठा, दृढ़ निश्चय एवं बलिदान की कहानियां सुनायीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरादाबाद विभाग के विभाग प्रचारक वतन कुमार ने बताया कि स्वयंसेवकों नगर वासियों को अनुशासित रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता, एकता, अखंडता की रक्षा करने का संदेश दिया। संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। अनुशासन का महत्व बताया जाता है। यह अनुशासन दैनिक जीवन में भी नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते हैं। समाज में अच्छे संस्कारों को प्राप्त करने के साथ दुष्ट व अन्यायी लोगों का संहार या उन्हें सबक सिखाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन ने बताया कि आज पथ संचलन में कृष्ण नगर, हनुमान नगर, के जी के नगर, रामगंगा विहार नगर, काशीराम नगर, बुद्धि विहार नगर एवं हिमगिरी नगर निकाला गया। संचलन की व्यवस्थाओं में प्रमुख रूप से महानगर संघचालक डॉ. विनीत गुप्ता, महानगर विद्यार्थी प्रमुख राजेश तोमर, विवेक गुप्ता, उम्मेदराज पुरोहित, आशाराम, संजय कुमार, विश्वजीत सिंह, प्रमोद जोशी, रवि पाण्डे, शानू कुमार, विशाल गुप्ता, दीनेन्द्र कुमार आदि स्वयंसेवकों का योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story