मुरादाबाद में कोहरे के साथ सर्दी ने दी दस्तक
मुरादाबाद, 24 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को कोहरे के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी। रात से लेकर सुबह तक कोहरे की चादर रही। सुबह दृश्यता कम होने से वाहनों की हेडलाइट जलाकर लोग सड़कों पर निकले। गुरुवार की बीती रात्रि रात में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिसंबर प्रारंभ होने से पहले नवंबर के आखिरी हफ्ते में कोहरे ने सर्दी और बढ़ा दी है। सुबह और रात्रि में महानगर कोहरे से घिर गया। कोहरे के दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को सुबह 11 बजे हल्की सी धूप निकलने पर तापमान बढ़ा।
राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आज दिन में अधिकतम तापमान 24 और रात्रि में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान हैं। आगे सर्दी का सितम और बढ़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।