मुरादाबाद के स्कूल-कालेजों में शुक्रवार को शिवरात्रि का अवकाश घोषित
मुरादाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। 2 अगस्त को सावन मास की शिवरात्रि (शिवतेरस) के मद्देनजर जनपद में काफी संख्या में कांवड़ियों द्वारा मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर मुरादाबाद के सभी स्कूल-काॅलेजों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया हैं।
जिलाधिकारी ने गुरुवार को पत्र जारी कर कहा कि 2 अगस्त को सावन माह की शिवरात्रि होने के अवसर पर जिले में बेसिक शिक्षा के नियंत्रणाधीन संचालित सभी विद्यालयों, सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड एवं यूपी बोर्ड के समस्त माध्यमिक विद्यालयों तथा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा तथा चिकित्सा शिक्षा से संबंधित जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम ने कहा कि यदि किसी संस्था में किसी बोर्ड या विश्वविद्यालय की परीक्षा हाेनी है तो वह यथावत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।