मुरादाबाद के साइबर थाने का सुपरविजन करेंगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
- एसएसपी हेमराज मीणा के सुपर विजन में हो गए 21 थाने
मुरादाबाद, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर सभी पांचों जिलों में साइबर थाने स्थापित हो गए हैं। अब रेंज में स्थापित साइबर थाने को जिले में शामिल कर दिया गया है। अब इस थाने का सुपर विजन भी मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा करेंगे।
पूर्व में मुरादाबाद मंडल में पहले एक साइबर थाना था। जिसमें मंडल के मुरादाबाद के अलावा, संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर जनपद से संबंधित 5 लाख या उससे अधिक की साइबर ठगी के मामले यहां दर्ज किए जाते थे। अब तक इस थाने की निगरानी डीआईजी करते थे। लेकिन शासन के निर्देश के बाद अब हर जिले में एक एक साइबर थाना स्थापित हो गया है। मुरादाबाद में पहले स्थापित रेंज स्तर के साइबर थाने को जिले में शामिल कर लिया गया है। जनपद में अब एसएसपी के सुपर विजन में 21 थाने हो गए हैं। इसके अलावा जिन थानों में इंस्पेक्टर रैंक के थानेदार नहीं हैं, वहां के सर्किल में एक-एक साइबर अपराध निरीक्षक की तैनाती की गई है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि कटघर, कोतवाली, ठाकुरद्वारा और बिलारी सर्किल में एक एक साइबर निरीक्षक तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।