मुरादाबाद के एयरपोर्ट पर पहुंचा एक और फ्यूल टैंकर
मुरादाबाद, 27 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद के एयरपोर्ट पर विमान में ईंधन भरने के लिए एक और फ्यूल टैंकर शनिवार को पहुंच गया है। लेकिन फ्लाई व्हील कंपनी की ओर से विमान का अभी कोई अता-पता नहीं है। जिला प्रशासन ने एचपीसीएल व फ्लाई बिग दोनों कंपनियों से वार्ता की है। एचसीएल कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि टैंकर के जरिए फ्यूल की व्यवस्था हो गई है। जल्द ही फ्यूल स्टेशन का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं फ्लाईबैंक कंपनी ने उड़ान के लिए डीजीसीए स्तर पर अनुमति लंबित होने की जानकारी दी है।
मुरादाबाद एअरपोर्ट के प्रबंधक श्याम सुंदर ने कहा कि अनुमति मिलते ही उड़ान शुरू कर दी जाएगी। पहली फ्लाइट मुरादाबाद से देहरादून के लिए होगी। इसके बाद लखनऊ के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।