मुरादाबाद : बूंदाबांदी से मौसम ने एकदम बदली करवट

मुरादाबाद : बूंदाबांदी से मौसम ने एकदम बदली करवट
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद : बूंदाबांदी से मौसम ने एकदम बदली करवट












मुरादाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार की सुबह दो घंटे की बूंदाबांदी से मौसम ने एकदम करवट बदल ली है। शहर का वातावरण ठंडा हो गया। बूंदाबांदी के साथ ही तेज हवा भी चलनी शुरू हो गई हैं। अचानक हुई बारिश से जनपद का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दो-दो डिग्री नीचे गिर गया।

शुक्रवार सुबह जनपद में सात बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई जो करीब नौ बजे तक जारी रही। इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और हल्की हवा चलती रही। राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह की बारिश के बाद जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आज रात्रि में और शनिवार को भी मुरादाबाद में बूंदाबांदी के आसार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story