मुरादाबाद एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन के लिए नहीं मिली अनुमति, जून में स्पष्ट होगी उड़ान की स्थिति
मुरादाबाद, 01 मई (हि.स.)। डीजीसीए ने एचपीसीएल कंपनी को एयरपोर्ट पर फ्यूल स्टेशन बनाने की अनुमति नहीं दी है। इस कारण उड़ान का पेच अटका है। वहीं विमानन कंपनी फ्लाई बिग ने उड़ान के लिए तैयार होने का दावा किया है।
एयरपोर्ट मैनेजर श्याम सुंदर महला ने बताया कि फ्यूल का प्रबंध होते ही उड़ान शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल मुरादाबाद हवाई अड्डे का नाम वेबसाइट पर जोड़ा नहीं गया है। उन्होंने आगे बताया कि एचपीसीएल कंपनी को फ्यूल स्टेशन स्थापित करने की अनुमति नहीं मिली है। डीजीसीए ने आवेदन खारिज भी नहीं किया है। जून में ही उड़ान की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।