मुरादाबाद : हर्षोल्लास से मनाया गया भाई दूज का पर्व
मुरादाबाद, 15 नवम्बर (हि.स.)। पांच दिवसीय दीपावली पर्व के पांचवें दिन मुरादाबाद जिले में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। बुधवार को बहन-भाइयों ने एक दूसरे के यहां जाकर पर्व मनाया। बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक कर उनकी खुशहाली व दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया व गिफ्ट्स, रुपये, कपड़े आदि सामान दिया। बहनों ने सुंदर पकवान व व्यंजन बनाकर अपने भाई को भोजन कराया।
अधिकांश बहनों ने भाई दूज के शुभ मुहूर्त पर आज पूर्वाह्न 10:45 बजे से दोपहर 12:05 बजे के बीच यह पर्व मनाया।
आवास विकास, बुद्धि विहार, रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, आशियाना कॉलोनी, हिमगिरि कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, अवंतिका कॉलोनी सहित महानगर की अन्य विभिन्न कॉलोनियों व मोहल्लों में महिलाओं ने मंदिर, पार्क और एक दूसरे के घर संयुक्त रूप से बैठकर भाई दूज की कथा सुनी। कथा के बाद महिलाओं, युवतियों ने अपने भाइयों को मंगल तिलक किया और उनकी लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली की कामना की। भाइयों ने भी तिलक के बाद अपने सामर्थ्य के हिसाब से बहनों को उपहार और नेग दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।