उन्नाव : हसनगंज थाने में मुंशी ने पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी

उन्नाव : हसनगंज थाने में मुंशी ने पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी
WhatsApp Channel Join Now
उन्नाव : हसनगंज थाने में मुंशी ने पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी


उन्नाव, 25 जून (हि.स.)। जनपद के हसनगंज थाना में तैनात मुंशी ने ड्यूटी के दौरान मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी पिस्टल से गोली मार ली। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना के कारणों की पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर के रहने वाला मुख्य आरक्षी देवांश तेवतिया जिले के हसनगंज थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत था। आज अज्ञात कारणों के चलते ड्यूटी के दौरान उसने खुद को सरकारी पिस्टल से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवास सुनकर थाना कर्मी मौके पर पहुंचे और मुंशी को लहुलूहान हालत में सीएचसी हसनगंज ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए एम्बुलेंस से जाते समय आरक्षी की रास्ते में मौत हो गई।

घटना की जानकारी मृतक मुख्य आरक्षी के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गोली मारकर खुदकुशी किए जाने के कारणों की पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरूण/मोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story