महाकुंभ के समय अवधि में नगर निगम कर्मियों और अफसरों को नहीं मिलेगा अवकाश
—अपर निदेशक, नगरीय निकाय ने समीक्षा बैठक में तैयारियों को जांचा
—कुंभ के समय अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती,चौड़ी सड़कों पर मैकेनाइज्ड सफाई का निर्देश
वाराणसी,04 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर शनिवार को अपर निदेशक उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय डॉ असलम बेग ने नगर निगम में समीक्षा बैठक कर तैयारियों को जांचा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर निदेशक ने कहा कि कुंभ के समय अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाय। तथा सभी सफाई कर्मी पूरी ड्रेस में होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि महाकुंभ के समय अधिकारी/ कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं होगा।
उन्होंने सफाई कर्मियों की 24 घण्टे की पाली में ड्यूटी लगाने,उनकी उपस्थिति बायोमीट्रिक मशीन के माध्यम से करने का निर्देश दिया। साथ ही सफाई की जॉंच शहर में लगे कैमरे के माध्यम से करने, चौड़ी सड़कों पर मैकेनाइज्ड सफाई,नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था,अलाव एवं शेल्टर होम की संख्या पर्याप्त रखने की हिदायत दी। उन्होंने सभी प्रमुख प्रवेश मार्ग एवं चौराहों पर कुंभ से संबंधित स्वागत द्वार के होर्डिंग लगाने,प्रमुख सरकारी कार्यालयों का रंग रोगन, प्रकाश की व्यवस्था,स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेने को कहा।
नगर आयुक्त ने नव विस्तारित क्षेत्रों का किया वृहद निरीक्षण
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अपरान्ह में नगर निगम सीमा क्षेत्र में सम्मिलित नव विस्तारित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा की गयी सरकारी भूमियों पर की जा रही बैरेकेटिंग को भी देखा। नगर आयुक्त ने दान्दूपुर, रसूलगढ़, संदहा, आशापुर, पैगम्बरपुर, नवलपुर एवं गोलगड्डा क्षेत्रों में निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि इन भूमियों पर जनहित के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार करें, जिससे उसका निर्माण कराकर नागरिकों को लाभ प्राप्त कराया जा सके। नगर आयुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।