सीसामऊ विधानसभा की जन समस्याओं का निराकरण करे नगर निगम : सांसद
कानपुर, 20 सितम्बर (हि.स.)। सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार जनता से मिल रहे हैं। इस दौरान नगर निगम को लेकर सबसे अधिक जन समस्याएं सामने आ रही हैं। बीते दिनों कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी दौरा किया और लोगों ने उनके सामने भी समस्याओं को रखा। ऐसे में सरकार की छवि जनता के सामने खराब हो रही है जो ठीक नहीं है और उन सभी जन समस्याओं का नगर निगम जल्द निराकरण करें। यह बातें शुक्रवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार से मिलकर शहर सांसद रमेश अवस्थी ने कही।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के सभी मंडल अध्यक्ष और सीसामऊ विधान सभा के भाजपा पार्षद, सांसद रमेश अवस्थी व जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त सुधीर कुमार से मिला। सांसद ने शहर में व्याप्त जन समस्याओं और विशेषकर सीसामऊ विधानसभा में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने हाउस टैक्स के बढ़े कर आने और नगर निगम व केडीए में दाखिल खारिज में रजिस्ट्री का एक प्रतिशत शुल्क लिए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा यह न्याय संगंत नहीं है इस नियम को तुरंत वापस लिया जाए और इसको अतिशीघ्र निस्तारण करने की मांग की।
मंडल अध्यक्ष कौशलपुरी अभिमन्यु सक्सेना ने थाना बजरिया के पीछे की नगर निगम की जमीन पर और बकरमंडी नाले के ऊपर हो रहे अवैध निर्माण का मामला उठाया। इसके साथ ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने में लग रहे महीनों के समय और फजलगंज में नगर निगम की जगह पर प्राइवेट डग्गामार बसों को खड़ा कर के जाम की समस्या उत्पन्न होने का मामला नगर आयुक्त के सामने रखा। सांसद रमेश अवस्थी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जोनल और नीचे के अधिकारी हर 15 दिन में बैठे और मौके पर ही जनता की समस्याओं का निस्तारण करे। इस दौरान जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रशान्त पाल, करन सिंह यादव, गौरव पांडे, दीपक शुक्ला, पार्षद गोविंद शुक्ल, विवेक शर्मा, आलोक पांडे, अंकित मौर्या, पवन गुप्ता, नीरज रख्सेल, सहित सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।