नगर निगम टीम ने एक कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की, वसूला 25 हजार का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम टीम ने एक कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की, वसूला 25 हजार का जुर्माना












मुरादाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम टीम ने सोमवार को थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गुईयां बाग में अनवर की दुकान पर छापा मारा। यहां से एक कुतंल प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है। दुकानदार से 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह, आरआई दीपक सिंह, केशव विश्नोई, उमेश तोमर के अलावा निगम की टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story