नगर निगम ने जर्जर कैन्ट मालगोदाम को किया सील,भवन को गिराये जाने की कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम ने जर्जर कैन्ट मालगोदाम को किया सील,भवन को गिराये जाने की कार्यवाही


नगर निगम ने जर्जर कैन्ट मालगोदाम को किया सील,भवन को गिराये जाने की कार्यवाही


वाराणसी, 07 अगस्त (हि.स.)। बारिश के दिनों में जर्जर मकानों के गिरने से हो रही जानमाल की क्षति देख नगर निगम प्रशासन अब सतर्क है। बुधवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर राजस्व प्रभारी अनिल यादव ने फोर्स के साथ कैंट स्थित नगर निगम के जर्जर मालगोदाम को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया। पूर्व में इस मालगोदाम का उपयोग तहबाजारी के लिये लोगों को आवंटित था।

प्रदेश शासन के जारी निर्देश पर तह बाजारी निरस्त कर दिया गया। तह बाजारी निरस्त होने के बाद फरवरी 2024 में तहबाजारी वसूलने वाले कुल 34 लोगों को मालगोदाम खाली करने की नोटिस दी गयी थी। नगर निगम के सामान्य अभियन्त्रण विभाग ने मालगोदाम की जॉच में पाया कि यह काफी जर्जर स्थिति में है। इसके गिरने से कोई अप्रिय घटना तथा जानमाल का नुकसान हो सकता है। मालगोदाम में कुछ लोग अवैध रूप से निवास कर रहे थे। सहायक नगर आयुक्त एवं प्रभारी राजस्व अनिल यादव ने अपनी टीम के साथ जर्जर मालगोदाम पर ताला लगाकर सील कर दिया। नगर निगम के सामान्य अभियन्त्रण विभाग ने सुरक्षा को देखते हुये भवन को गिराये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story