बकाया हाउस टैक्स नहीं देने पर नगर निगम ने सील किया रोडवेज आरएम कार्यालय

बकाया हाउस टैक्स नहीं देने पर नगर निगम ने सील किया रोडवेज आरएम कार्यालय
WhatsApp Channel Join Now
बकाया हाउस टैक्स नहीं देने पर नगर निगम ने सील किया रोडवेज आरएम कार्यालय


मेरठ, 09 जनवरी (हि.स.)। मेरठ नगर निगम की टीम ने मंगलवार को लगभग 31 करोड़ रुपए हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय को सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई के समय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सीलिंग के बाद कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। दोपहर को नगर निगम ने सील हटा दी।

नगर निगम ने हाउस टैक्स नहीं देने वाले भवनों को सील करने का अभियान चलाया हुआ है। निजी भवनों के साथ ही बड़ी संख्या में सरकारी विभागों ने भी हाउस टैक्स नहीं चुकाया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर भी 31 करोड़ रुपए से ज्यादा का हाउस टैक्स बकाया है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने भैंसाली बस अड्डे पर स्थित रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय को सील कर दिया। उस समय कार्यालय में कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश राजपूत समेत 35 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। कर्मचारियों ने नगर निगम टीम को सील नहीं लगाने का आग्रह किया, लेकिन टीम सीलिंग की कार्रवाई करके चली गई। इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए। रोडवेज कर्मचारियों के हंगामा के बाद नगर निगम के कर अधीक्षक राजेश कुमार मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की बिल्डिंग का वर्ष 2013 से हाउस टैक्स जमा नहीं हुआ है। पूर्व में परिवहन विभाग को नोटिस भी दिए गए, लेकिन उनका भी जवाब नहीं मिला, जिसके बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई। लगभग तीन घंटे हंगामे के बाद रोडवेज अधिकारियों ने बकाया हाउस टैक्स देने का आश्वासन दिया तो नगर निगम की टीम ने सील खोल दी। नगर निगम के कर अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार, आबकारी विभाग के कार्यालय पर भी हाउस टैक्स बकाया है। टीम ने आबकारी विभाग का कार्यालय भी सील कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने शीघ्र हाउस टैक्स चुकाने का आश्वासन दिया तो सील खोली गई। राजेश कुमार के अनुसार, बकाया हाउस टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story