अपनी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए नगर निगम का अभियान जारी
वाराणसी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। वाराणसी शहर में अपनी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अभियान शुरू हुआ है। अभियान के दूसरे दिन शनिवार को अस्सी नदी तथा ककरमत्ता क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने अस्सी नदी पर शशांक सिंह नामक व्यक्ति के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर जमीन अपने कब्जे में ले लिया। शशांक सिंह ने नदी के 190 वर्ग मीटर की भूमि पर कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी थी। यहां से नगर निगम की टीम ककरमत्ता स्थित मौजा ककरमत्ता में पहुंची। यहां निजी स्कूल के पीछे झन्ना मौर्य के अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कराया। झन्ना ने जो भूमि अभिलेखों में पोखरी के नाम से दर्ज थी, उस पर कब्जा कर लिया था। नगर निगम टीम ने अभियान के पहले दिन चितईपुर में स्थित ढाई बीघा की सरकारी भूमि को
अवैध कब्जे से मुक्त करा की इसे अपने कब्जे में ले लिया। यह भूमि अभिलेखों में पोखरी के नाम से दर्ज था। अभियान में जमीन की पैमाईश कर इसे कब्जे में लेते हुये भूमि का चिन्हांकन भी कराया गया। बताते चले अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाही के लिए महापौर अशोक तिवारी ने निर्देश दिया था। नगर निगम की बैठक में चितईपुर प्रकरण संज्ञान में आया था, महापौर ने मौके पर जांच कर इसे तत्काल कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। अभियान में सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला,तहसीलदार शेषनाथ यादव,सर्वेयर जितेंद्र यादव,राघवेंद्र मौर्य सहित अन्य अफसर शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।