पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर

WhatsApp Channel Join Now
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर


पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर


लखनऊ, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मनकामेश्वर वार्ड के पार्षद रंजीत सिंह ने एक वीडियो बनाकर पार्षद आवास कार्यालय, मुकारिम नगर, बेलाहाउस तक की स्ट्रीट लाइटों के बंद होने की सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी है। पार्षद रंजीत ने शुक्रवार की तड़के सुबह वीडियो के माध्यम से समस्या बताते हुए कहा कि पिछले चार दिनों से लाइटें बंद हैं। नगर निगम के अधिकारियों को कल (शुक्रवार) भी इसकी सूचना दी थी और आज फिर दे रहा हूं। आप है नगर निगम के अधिकारी, जिस पर किसी का जोर चलता नहीं है। पार्षद का यह वीडियाे लखनऊ,नगर निगम के अधिकारियाें में वायरल हाेने के बाद खूब सुर्खियाें में है।

पार्षद रंजीत ने वीडियो के माध्यम से दो टूक कहा कि मैंने आपको सूचना दी लेकिन अभी तक लाइटों को ठीक नहीं किया गया है। अगर संज्ञान लेना चाहे तो लें, नहीं तो आप की मर्जी है। जैसा आपको सही लगे। आप हैं नगर निगम के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारियों पर किसी का जोर चलता नहीं है। बाकी मुलाकात तो किसी न किसी बहाने होगी। चाहे किसी चौराहे पर या किसी मोड़ पर, फिर चाहे सड़क पर हो या सदन में, मुलाकात तो होगी ही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story