नगर निगम के अफसरों ने की ऑटो यूनियन के साथ बैठक, समस्याओं का होगा निदान

नगर निगम के अफसरों ने की ऑटो यूनियन के साथ बैठक, समस्याओं का होगा निदान
WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम के अफसरों ने की ऑटो यूनियन के साथ बैठक, समस्याओं का होगा निदान


-जिले के नव विस्तारित क्षेत्रों में चिन्हित बनेंगे नये ऑटो स्टैंड

वाराणसी, 09 मई (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में शहर के ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ नगर निगम सभागार में बैठक हुई। बैठक में ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर अफसरों से खुलकर चर्चा की।

पदाधिकारियों ने बताया कि निधारित स्टैंडों पर ठेले, खोमचे लगाकर अतिक्रमण करने के कारण ऑटो खड़ा करने में परेशानी होती है। अक्सर इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्टैंडों का अस्थायी रूप से चिन्हांकन करने की बात कही गई। साथ ही बताया गया कि जिले के नव विस्तारित क्षेत्रों में स्टैंड्स की संख्या बढ़ाई जाए।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम स्टैंड्स के सम्बन्ध में उपविधि तैयार कर रहा है। जिसमें ऑटो संघों का भी विचार समायोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नव विस्तारित क्षेत्रों में 20 स्टैंडो का चिन्हांकन किया गया है, जिसे ऑटो संघों के सदस्यों के साथ मिलकर सहुलियत के आधार पर निर्णय लिया जायेगा।

ऑटो संघों को बताया गया कि पूर्व में कार्यकारिणी समिति के द्वारा पारित निर्णय के अनुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइन्ट उपलब्ध करायेंगे, जिससे उनके चार्जिंग का समाधान होगा तथा उनके द्वारा नो प्राफिट, नो लास पर इसका उपयोग कर सकते हैं। किसी भी आटो रिक्शा या ई-रिक्शा का उत्पीड़न नही किया जायेगा। यदि इसकी शिकायत मिलती है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, उत्पीड़न की स्थिति में नगर निगम के कन्ट्रोल रूम नम्बर 1533 पर शिकायत की जा सकती है।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, नवनीत, ऑटो यूनियन के ईश्वर सिंह, भगवान सिंह, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story