नव विस्तारित क्षेत्रों में भवनों के सत्यापन के लिये कार्मिकों की होगी तैनाती

WhatsApp Channel Join Now
नव विस्तारित क्षेत्रों में भवनों के सत्यापन के लिये कार्मिकों की होगी तैनाती


नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने पर जोर

—दाखिल खारिज की सूची महापौर ने 16 अगस्त तक मांगा

वाराणसी, 13 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान की गूंज रही। लगभग 06 घंटे तक चली बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा हुई। पिछली बैठक में लिये गये निर्णय की पुष्टि का प्रस्ताव महापौर अशोक तिवारी ने रखा।

बैठक में नगर निगम के अफसरों ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा के लिए संशोधित दरें 60 रूपये प्रति शो तथा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन के सम्बन्ध में संशोधित दर 250 रूपये प्रति शो का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस पर कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य अमरदेव यादव ने विगत वर्ष हुई शो टैक्स के बारे जानकारी मांगी। इसी तरह समिति के सदस्य राजेश यादव चल्लू ने पूछा कि जलकल विभाग में सीवर सफाई के लिए सफाईकर्मी की तैनाती हुई कि नहीं। सचिव जलकल ओपी सिंह ने बताया कि निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर तकनीकी निविदा खोली जा चुकी है। एक दो दिन में वित्तीय निविदा खोलकर कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी।

बैठक में महापौर ने नगर में स्थित सभी मल्टीप्लेक्स भवनों में निर्मित फ्लैटों पर नामांकन कर पीला कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के नव विस्तारित वाडों में स्थित भवनों, भूमियों के चिन्हांकन के लिए 50 कार्मिकों को योग्यतानुसार आउटसोर्सिंग पर रखे जाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह भारत सेवाश्रम संघ को पूर्व में हुये अनुबन्ध के आधार पर नवीनीकरण कराये जाने के लिए समिति बनाकर कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 250 करोड़ की भूमि कब्जे से मुक्त कराने पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने निगम के अफसरों को बधाई दी।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story