नगर आयुक्त ने दिए 40 सफाई कर्मचारियों के साथ जोनल पर कार्रवाई के निर्देश
कानपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम के अधिकारियों की ओर से शहर में सफाई रखने के अभियान को पलीता उनके ही कर्मचारियों द्धारा लगाए जाने से आला अधिकारी खासे नाराज हो गए हैं। अधिकारियों की लगातार सख्ती के बाद भी कानपुर में सफाई व्यवस्था में सुधार होते नहीं दिख रहा है। पिछले दिनों नगर आयुक्त ने इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो नगर आयुक्त शिवशरणाप्पा जीएन ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है और अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 40 कर्मचारियों के वेतन काटने का निर्देश दे दिया।
दरअसल, सोमवार को नगर आयुक्त जब शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले तो जगह-जगह पर उन्हें गंदगी फैली हुई दिखाई दी। इसमें बेनाझावर, खलासी लाइन, शूटरगंज, एफएम कॉलोनी, कंपनीबाग चौराहा, अशोक नगर, मोतीझील समेत अन्य स्थानों में सड़क तक कूड़ा बिखरा हुआ पाया गया। मुख्य मार्ग पर जिस तरह से कूड़ा पड़ा हुआ था उसको लेकर नगर आयुक्त ने अफसरों के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की। इसको लेकर नगर आयुक्त ने दो सफाई निरीक्षक, सात सफाई नायक और 40 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए। यही नहीं सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग सही से न करने पर नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर और जोन चार के जोनल स्वच्छता अधिकारी श्रीराम चौरसिया को भी नोटिस जारी किया है। समय से झाड़ू न लगने व कूड़ा उठान न होने से स्पष्ट है कि सम्बन्धित स्वच्छता निरीक्षकों एवं सफाई नायकों द्वारा अपने पर्यवेक्षणीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है तथा सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों द्वारा समय से सफाई कार्य शुरू न करके कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरती जा रही है।
नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने आवंटित जोन में प्रातः 07.00 बजे से नियमित भ्रमण कर समुचित सफाई व्यवस्था व कूड़ा उठान सुनिश्चित करायेंगे तथा जूम मीटिंग में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही डा.संध्या रानी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं डा.अजय कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी प्रातः उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे एवं जूम मीटिंग में उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।