नगर आयुक्त मृत सफाई मित्र के घर पहुंचे,परिवार को दी सांत्वना

WhatsApp Channel Join Now
नगर आयुक्त मृत सफाई मित्र के घर पहुंचे,परिवार को दी सांत्वना


— आर्थिक मदद भी,सफाई करते समय करेंट लगने से हुई थी मौत

वाराणसी,23 अगस्त (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य के साथ करेंट लगने से मृत सफाई कर्मी के घर पहुंचे। सफाई मित्र सुद्धू भारती (28) की 17 अगस्त को सारनाथ क्षेत्र में सफाई करते समय करेंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी थी। भारती नगर निगम में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत थे।

नगर आयुक्त ने मृतक के परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान नगर आयुक्त ने नगर निगम परिवार की ओर से आर्थिक सहायता राशि 1.56 लाख रुपये का चेक मृतक सफाई मित्र के पिता दीना को सौंपा। साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को आउटसोर्सिंग से सफाई मित्र के रूप में रखने का आश्वासन भी दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story