वर्षा ऋतु एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने किया घाटों तथा पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण
प्रयागराज, 04 जुलाई (हि.स.)। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत तथा आगामी श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दृष्टिगत नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने गुरुुवार को प्रयागराज नगर के बख्शी बांध बाढ़ पम्पिंग स्टेशन एवं मोरी गेट बाढ़ पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बक्शी बांध बाढ़ पम्पिंग स्टेशन पर डीजल एवं इलेक्ट्रिक पम्प क्रियाशील पाये गये। नगर आयुक्त ने बक्शी बाध बाढ़ पम्पिंग स्टेशन कैम्पस की सफाई कराये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता जोन-4 को निर्देशित किया। मोरी गेट बाढ़ पम्पिंग स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टशन की क्षमता बढ़ाये जाने हेतु पुराने अधिष्ठापित 10 क्यूसेक क्षमता के 02 नग एवं 05 क्यूसेक क्षमता के 01 नग इलेक्ट्रिक पम्पों के स्थान पर 17 क्यूसेक क्षमता के 03 नग इलेक्ट्रिक पम्प परियोजना प्रबन्धक सी. एण्ड डी.एस. के माध्यम से अधिष्ठापित कराये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में किसी तकनीकी एक्सपर्ट आर्किटेक्ट से परीक्षण कराते हुये नये पम्पों के अधिस्थापित कराये जाने के लिए महाप्रबन्धक जलकल विभाग को निर्देशित किया। यह भी कहा कि सभी अस्थाई एवं स्थाई पम्पिग स्टेशनों को चेक करा लें किसी प्रकार की मरम्मत आदि की आवश्यकता हो तो तत्काल कार्यवाही अलम में लाते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें।
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने दशासुमेर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान अवर अभियन्ता, जोलन अधिकारी, पशुचिकित्सा कल्याण अधिकारी तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि घाट पर साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जाए साथ ही चेन्जिंग रूम तथा विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से कराया जाए। साथ ही पशुचिकित्सा कल्याण अधिकारी को प्रतिबन्धित तथा आवारा पशुओं को धरपकड तथा घाट पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिये गये।
प्राथमिक विद्यालय दारागंज के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की छत पर सीलन पायी गयी। जिसके लिए मुख्य अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता को सम्बन्धित फर्म पर जुर्माना किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान महाप्रबन्धक जलकल कुमार गौरव, अधिशासी अभियन्ता संघ भूषण एवं मिथिलेश कुमार पाल, परियोजना प्रबन्धक सी. एण्ड डी.एस., नगर निगम के जोनल अधिकारी तथा अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।