नगर आयुक्त ने नगर निगम परिसर में कार्यालयों का किया निरीक्षण,चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले

नगर आयुक्त ने नगर निगम परिसर में कार्यालयों का किया निरीक्षण,चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले
WhatsApp Channel Join Now
नगर आयुक्त ने नगर निगम परिसर में कार्यालयों का किया निरीक्षण,चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले


नगर आयुक्त ने नगर निगम परिसर में कार्यालयों का किया निरीक्षण,चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले


—एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश, कर्मचारियों में हड़कम्प

वाराणसी, 16 नवम्बर (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा गुरूवार को पूरे एक्शन में दिखे। नगर आयुक्त नगर निगम मुख्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए पूर्वांह 10.30 बजे ही सबसे पहले सीएसयू कार्यालय में पहुंच गए। यहां निरीक्षण में कार्यालय में तैनात आउटसोर्सिंग स्टॉफ सुरजीत सिंह, सरिता,शाल्व कुमार शाह एवं दुर्गा प्रसाद अनुपस्थित पाये गये । यह देख नगर आयुक्त ने समय से कार्यालय में उपस्थित न होने के कारण चारों कमियों का एक दिन का मानदेय रोके जाने के लिए निर्देश दिया।

कार्यालय में पत्रावलियाॅ भी ठीक से नहीं रखी गयी थी। नगर आयुक्त ने पत्रावलियों एवं गार्ड फाईलों के रख-रखाव के लिए खास हिदायत दी। स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में कार्यरत आशीष कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ लिपिक ने निरीक्षण के दौरान सी०टी०,पी0टी0 का विवरण उपलब्ध कराया।

नगर आयुक्त ने माह नवम्बर के अन्त तक सभी 180 सी0टी0,पी0टी0 के भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट को उपलब्ध कराने को कहा। इसी तरह सी0टी0, पी0टी0 कार्य के निरीक्षण के बीच परिवहन निरीक्षक को वाहन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने सी०टी०,पी०टी० प्रकरणों में चल रहे मेन्टेनेन्स एवं रख-रखाव के समस्याओं के निस्तारण के लिए सामान्य विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी की संयुक्त बैठक 18 नवम्बर शुक्रवार को बुलाई है। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह भी उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story