वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक


-पिंक बूथ बनाएं जाने, स्टैंडी तथा सेल्फी प्वाइन्ट के लिए दिशा निर्देश दिया

वाराणसी, 27 अप्रैल (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने 01 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की।

बैठक में नगर निगम सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान बूथों पर एस्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी (ए0एम0एफ0) के अन्तर्गत नगर निगम से सम्बन्धित मूलभूत व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में मंथन हुआ। विधानसभा क्षेत्र कैंट, शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, रोहनिया एवं शिवपुर विधानसभा में जो नगर निगम सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, जिनमें कुल बूथों की संख्या 1454 है।

नगर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एस्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी (ए0एम0एफ0) के अन्तर्गत सभी बूथों का तत्काल निरीक्षण कर लिया जाय। किन-किन बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, पार्टीशन, शेड इत्यादि की आवश्यकता है।

नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि पिंक बूथ बनाएं जाने एवं स्टैंडी तथा सेल्फी प्वाइन्ट इत्यादि के लिए उपयुक्त बूथों का चयन कर लिया जाय। समस्त कार्यवाही समय से पूर्ण करा लिया जाय।

बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार आदि की मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story