काेसी नदी के पानी ने किया सैकड़ों बीघा फसल नष्ट
मुरादाबाद, 18 सितम्बर (हि.स.)। जिले के मूंढापांडे ब्लाक में हरपाल नगर सहित तीन गांवों के खेतों में कोसी नदी से बाढ़ जैसी स्थिति है एवं पानी तेज प्रवाह से बह रहा है। जिससे सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। इसके अलावा जैतपुर विसाहट, चककोहनकूं में किसानों के खेतों में कटान भी हाे रहा है।
हरपाल नगर निवासी अजीत यादव ने बुधवार को बताया कि नदी के तेज बहाव से गांव में 9 लोगों के खेत कट गए हैं। इसके अलावा जैतपुर विसाहट, चककोहनकूं में किसानों के खेतों में कटान कर रही है। प्रधानपति उदयवीर सिंह और भारतीय किसान टिकैत के पदाधिकारी अरविंद राजपूत ने बताया कि तीन गांवों में सैकड़ों बीघा फसल नदी में समा गई है। वहीं रनियाठेर से गदईखेड़ा जाने वाली सड़क पानी की तेज धार के कारण कटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है।
उन्हाेंने बताया कि इस मार्ग पर पैदल गुजरना दूभर हो गया है। यहां अभी भी दो फीट पानी भरा है। नाव से लोगों को आबादी तक पहुंचाया जा रहा है। टावरों में पानी भरने से नेटवर्क न आने के कारण मोबाइल भी काम नहीं कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।