मुरादाबाद : मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ के साथ अदा हुई बकरीद की नमाज

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद : मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ के साथ अदा हुई बकरीद की नमाज


मुरादाबाद : मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ के साथ अदा हुई बकरीद की नमाज


मुरादाबाद : मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ के साथ अदा हुई बकरीद की नमाज


मुरादाबाद, 07 जून (हि.स.)। ईद-उल-अजहा के पवित्र मौके पर शनिवार को मुरादाबाद के ईदगाह और जिलेभर की अन्य सभी मस्जिदों में हजारों लोगों ने सजदा किया। सुबह से ही लोगों का हुजूम ईदगाह की ओर उमड़ पड़ा। इस पर्व पर शहरवासियों ने नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगीं। हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस लगातार गश्त करती रही और ड्रोन से निगरानी की गई।

ईदगाह में सुबह छह बजे से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी। लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ नए कपड़ों में ईदगाह की ओर पहुंचने लगे। साढ़े छह बजे तक ईदगाह का बड़ा हिस्सा भर चुका था और सात बजते-बजते पूरा मैदान नमाजियों से खचाखच भर गया। फिर भी लोगों का आना जारी रहा।

साढ़े सात बजे नायब इमाम मुफ्ती फहद अली नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद इमाम ने मुल्क में अमन, भाईचारा, इंसानियत और तरक्की के लिए विशेष दुआ कराई। ईदगाह के अलावा शहर की विभिन्न मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस लगातार गश्त करती रही और ड्रोन से निगरानी की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और घरों की ओर रवाना हुए ताकि कुर्बानी का फर्ज अदा किया जा सके।

इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता सहित विभिन्न थानों की पुलिस, अनेकों जनप्रतिनिधि, सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story