मुख्यमंत्री योगी ने किया श्री काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन
- राह में बच्चों को दुलारा-पुचकारा, जयघोष से गूंज उठा मंदिर प्रांगण
वाराणसी, 27 मई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तूफानी चुनावी प्रचार के व्यस्तता में भी श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में शीश झुकाना नहीं भूलते। सोमवार शाम चुनावी सभा के बाद मुख्यमंत्री सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का पूजन किया। योगी ने श्री विश्वेश्वर से लोक कल्याण की कामना की एवं भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री योगी ने काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के भी दर्शन करने के उपरांत आरती की।
जय श्रीराम, बम-बम भोले की रही गूंज
काशी कोतवाल के दर्शन और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, बम-बम भोले और जय श्रीराम के उद्घोष से योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। योगी ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया। काल भैरव मंदिर के बाहर मुख्यमंत्री ने बच्चे को दुलारा-पुचकारा।
सीएम ने गढ़वा घाट आश्रम में की पूजा, गायों को खिलाया गुड़-केला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे। चुनावी प्रचार के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद गढ़वा घाट आश्रम पहुंचकर पीठाधीश्वर सद्गुरु स्वामी सरणा नन्द महाराज से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पूर्व पीठाधीश्वरों की समाधि पर पूजन किया। योगी आदित्यनाथ ने गौ सेवा भी की। गौशाला में गौ माता को चारा,फल और गुड़ भी खिलाया। इस दौरान उनके साथ आश्रम के पीठाधीश्वर व अन्य सहयोगी भी रहे। मुख्यमंत्री ने काफी देर तक आश्रम में समय बिताया। मठ के महंत ने मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष की माला भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।