मुरादाबाद पुलिस के मुख्य आरक्षी मनोज कुमार ने रजत व आरक्षी अमित ने जीता कांस्य पदक
मुरादाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी (असम) में बीते जून माह में आयोजित नौवीं ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर-2024 प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जितने वाले पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को सम्मानित किया है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मुख्य आरक्षी मनोज कुमार और आरक्षी अमित कुमार रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। 24 जून से 30 जून तक गुवाहाटी (असम) में आयोजित नौवीं ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर-2024 प्रतियोगिता में दोनों पुलिस कर्मियों ने मुरादाबाद पुलिस का प्रतिनिधित्व करते सहभागिता ली थी। इस प्रतियोगिता में मुख्य आरक्षी मनोज कुमार ने रजत पदक तो आरक्षी अमित ने कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाया है। इसलिए आज उन्हें सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।