मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी को नहीं मिली इंट्री

मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी को नहीं मिली इंट्री
WhatsApp Channel Join Now
मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी को नहीं मिली इंट्री


लखनऊ, 26 मार्च(हि.स.)। बांदा जिले में मेडिकल कॉलेज से बाहर निकले माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी ने मीडिया को बताया कि जेल प्रशासन ने पत्र लिखकर परिवार के सदस्यों को बुलाया लेकिन उन्हें मेडिकल काॅलेज में मिलने नहीं दिया गया। मैं मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी को इंट्री नहीं मिली।

बांदा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उमर ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में मेरे पहुंचने पर मुझे कहा गया कि जाओ कप्तान की अनुमति लेकर आओ। मैं नौ सौ किलोमीटर की दूरी तय कर आया लेकिन मुझे पिता मुख्तार अंसारी से मिलने नहीं दिया गया। न ही शीशा से देखने ही दिया गया। जबकि मेरे पास वह पत्र है, जिसमें जेल प्रशासन ने मुझे और मेरे चाचा अफजाल अंसारी को मिलने के बुलाया है।

वहीं गाजीपुर से सपा उम्मीदवार और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि अफजाल के फोन करने पर मुख्यमंत्री के गोरखपुर होने के कारण कोई वार्ता नहीं हुई। अफजाल अंसारी कल दोबारा मुख्यमंत्री से वार्ता करने का प्रयास कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story