मुख्तार अभी पूरी तरह से ठीक नहीं, ठीक से बोल नहीं पा रहे : अफजाल अंसारी

मुख्तार अभी पूरी तरह से ठीक नहीं, ठीक से बोल नहीं पा रहे : अफजाल अंसारी
WhatsApp Channel Join Now
मुख्तार अभी पूरी तरह से ठीक नहीं, ठीक से बोल नहीं पा रहे : अफजाल अंसारी


बांदा, 26 मार्च (हि.स.)। सांसद अफजाल अंसारी ने मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने भाई मुख्तार अंसारी से मिलने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि अभी उनकी हालत में सुधार नहीं है। एनिमा लगने के बाद भी अभी पेट फूला हुआ है। होश में है, लोगों को पहचान रहे हैं लेकिन ठीक से बात नहीं कर पा रहे हैं। हमने मांग की है कि अगर यहां इलाज संभव न हो तो उनका इलाज लखनऊ में कराया जाए।

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर बांदा पहुंचे अफजाल अंसारी ने बताया कि मैंने मुख्तार अंसारी से मुलाकात की है। उन्होंने जो शिकायत पिछले दिनों कोर्ट में की है। उसकी जानकारी मुझे भी दी है। उन्होंने बताया है कि मुझे 19 मार्च को खाने में कुछ विषाक्त पदार्थ दिया गया था। जिससे मेरी तबीयत बिगड़ गई है। अफजाल ने यह भी बताया कि 40 दिन पहले भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि हालत खराब होने पर जेल प्रशासन ने उन्हें समय से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इसके लिए हम उनका धन्यवाद देना चाहते हैं।

इलाज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब यहां के डॉक्टर को तय करना है कि उनका इलाज सही ढंग से हो पाएगा या नहीं। अगर यहां इलाज संभव न हो तो हमने रेफर करने का अनुरोध किया है। डिस्चार्ज करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर किसी दबाव में नहीं होंगे तो डाक्टर अपना धर्म निभाएंगे। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार किया कि यहां डॉक्टर भी दबाव में है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story