मुकेश शुक्ला 69वीं स्कूल नेशनल वॉलीबाल में बने उप्र टीम के मुख्य प्रशिक्षक
प्रयागराज, 03 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मुकेश शुक्ला को उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान द्वारा आंध्र प्रदेश राज्य के कड़प्पा में 5 से 9 जनवरी तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आयोजित होने वाली “69वीं राष्ट्रीय स्कूल बालिका नेशनल वॉलीबाल चैम्पियनशिप“ में उत्तर प्रदेश की वॉलीबाल टीम का मुख्य प्रशिक्षक-कोच नियुक्त किया गया है।
वॉलीबाल के पूर्व खिलाड़ी मुकेश शुक्ला राज्य स्तर के वॉलीबाल रेफरी हैं, साथ ही वॉलीबाल खेल की अंतरराष्ट्रीय संस्था (एफआईवीबी) द्वारा संचालित लेवल-1 की परीक्षा पास कर क्वालीफाइड कोच भी हैं। इससे पूर्व भी मुकेश शुक्ला को कई बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी उत्तर प्रदेश टीम के प्रशिक्षक कोच की जिम्मेवारी सौंपी जा चुकी है और वर्तमान में मुकेश शुक्ला उत्तर प्रदेश स्कूल वॉलीबाल टीम के सेलेक्टर चयनकर्ता भी हैं।
एक कुशल प्रशिक्षक के रूप में मुकेश शुक्ला ने वर्ष 2023 में बेस्ट बंगाल (कोलकाता) में आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुकेश शुक्ला को इस वर्ष पुनः राष्ट्रीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य प्रशिक्षक कोच की जिम्मेवारी सौंपे जाने पर स्थानीय क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रयागराज जनपद के क्रीड़ा जगत में जश्न का माहौल है। मुकेश शुक्ला को पुनः इस वर्ष राष्ट्रीय स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य प्रशिक्षक कोच की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर जनपद के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं सम्मानित लोगों ने बधाइयां देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्रा, जिला एमडीएम प्रभारी राजीव त्रिपाठी, अधिवक्ता उच्च न्यायालय सुशील मिश्रा, एजीएफआई मेंबर विनोद सिंह, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश नरेंद्र पाल सिंह जी, पूर्व सदस्य भारतीय वॉलीबाल टीम जॉर्डन.एच.नाथ, पूर्व विधायक कलेक्टर पांडेय, बी.एल.यादव पूर्व प्रशिक्षक भारतीय वॉलीबाल टीम, बी.एच.जैदी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर मध्य रेलवे, मनोज राय पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एजीयूपी, प्रभात राय, रणविजय सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व प्रमुख मुन्नन शुक्ला, नित्यानंद उपाध्याय, अभिषेक तिवारी राज्य विधि अधिकारी उच्च न्यायालय, आशीष मिश्रा अधिवक्ता उच्च न्यायालय सहित कई लोगों ने बधाइयां दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

