मतदाता के घर पहुंचेगी वोटर गाइड, मिलेगी जरूरी जानकारी

मतदाता के घर पहुंचेगी वोटर गाइड, मिलेगी जरूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता के घर पहुंचेगी वोटर गाइड, मिलेगी जरूरी जानकारी


सीतापुर,13 अप्रैल,(हि.स.)। लोकतंत्र की मजबूती मतदाता व मतदान से है । मजबूत लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को किस तरह से बढ़ाया जा सके उसके लिए निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इस क्रम में केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से तैयार कराई गई वोटर गाइड जिले के मतदाताओं के घर पहुंचाई जा रही है। इस वोटर गाइड के माध्यम से मतदाता को क्या करना है और क्या नहीं करना है। मतदान केंद्र पर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी, मतदान में परेशानी आने पर क्या करना है। इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।

हिन्दी भाषा में तैयार की गई यह वोटर गाइड विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के साथ ही बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए मददगार साबित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस वोटर गाइड को घर-घर पहुंचाने की तैयारियां पूरी कर ली है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बीएलओ के जरिये प्रत्येक मतदाता परिवार के घर हिंदी में वोटर गाइड भेजी जाएगी। जिससे कि इसकी मदद से मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। गाइड के साथ मतदाता पर्ची भी दी जाएगी। जिस पर मतदान केंद्र, बूथ संख्या सहित मतदाता से संबंधित जानकारी फोटो सहित अंकित रहेगी।

उन्होंने बताया कि आठ पन्नो की वोटर गाइड के पहले पृष्ठ पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता शपथ अंकित है। वोटर हेल्पलाइन पर कॉल करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 और ऑनलाइन पंजीकरण करने और अपना विवरण जानने की भी जानकारी है। दूसरे पेज पर स्मार्ट मतदाता बनने का लोगो दर्शाया गया है। तीसरे पेज पर मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया का विस्तार से उल्लेख किया गया है। चौथे पेज पर मतदान के दिन 13 व 20 मई को क्या करना है, इसकी जानकारी बताई गई है। मतदान के लिए मान्य पहचान दस्तावेजों की जानकारी दी गई है। पांचवें पेज पर मतदान प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए लाइन में लगने से लेकर मतदान करने की व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया है। छठे पेज पर वोट डालने की विधि बताई गई है। सातवें पन्ने पर निर्वाचन आयोग की सुविधा एप और आठवें पेज पर दिव्यांग और बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी है।

ये है सीतापुर जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या

जिले में कुल मतदाता - 31,96,831

पुरुष मतदाता - 17,05,502

महिला मतदाता - 14,91,199

बुजुर्ग मतदाता - 19,595

18 से 19 साल के मतदाता - 44,100

दिव्यांग मतदाता - 19,790

हिन्दुस्थान समाचार/महेश शर्मा//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story