वास्तविक देशभक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करके जन कल्याणकारी प्रतिनिधियों का चयन करने में : कमिश्नर
- मुरादाबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई, रंगोली सजाई गई, गुब्बारे छोड़े गए, मतदाता जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया
मुरादाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद डॉ. अरुण कुमार दूबे ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुशायरा ग्राउंड कलेक्ट्रेट में रंगोली सजाई गई व पंचायत भवन तक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाबचंद, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, डॉ. अरुण कुमार दुबे आदि ने रंगोली का अवलोकन किया।
इसके बाद पंचायत भवन में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी पतंगें उड़ाई और मतदाता जागरूकता संबंधी से लोगो व संदेश लिखे गुब्बारों को आसमान में छोड़ा गया। पंचायत भवन सभागार में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वीडियो क्लिप तथा जनपद मुरादाबाद सवीप के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित लघु नाटिका एवं जागरूकता गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद मंडल के मंडल आयुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह विभिन्न साहित्य विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न युवाओं बुजुर्गों दिव्यांगों तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए गए आईकॉन को सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों, विभिन्न प्रधानाचार्यों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि वास्तविक देशभक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करके जन कल्याणकारी प्रतिनिधियों का चयन करने में हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा सामान निर्वाचन 2019 में संपन्न हुए चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान करके हमें नया रिकॉर्ड बनाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक संख्या में मतदान करने हेतु सभी लोग दूसरों को जागरूक करें तथा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम में 20 माध्यमिक विद्यालयों के 1600 छात्र- छात्राएं, 250 शिक्षक-शिक्षिकाएं, 200 स्काउट/गाइड, 100 एनसीसी कैडेट, बेसिक शिक्षा विभाग के 150 अध्यापक-अधयापिकाएं तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।