उप्र में फसलों के एम.एस.पी. कानून बनाने की मांग को लेकर रालोद ने दिया ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
उप्र में फसलों के एम.एस.पी. कानून बनाने की मांग को लेकर रालोद ने दिया ज्ञापन


कानपुर,31 अक्टूबर(हि.स.)। उप्र में गन्ना मूल्य निर्धारण और धान आलू आदि फसलों के एम.एस.पी. पर कानून बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को कानपुर लोकदल उप्र के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।

राष्ट्रीय लोक दल ने सरदार पटेल के 148वें जन्मदिन के मौके पर आम जनता एवं किसानों की समस्याओं को लेकर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने वालों में पंडित रविंद्र शर्मा अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष सचिन अवस्थी मधुर साहू एडवोकेट विनोद यादव एडवोकेट नीरज सिंह एडवोकेट शैलेंद्र कुमार पंकज वर्मा मोहम्मद असलम राकेश यादव यूनुस अली स्वदेश शुक्ला चांद जबिर अशोक कुमार पंकज वर्मा आदि प्रमुख थें।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story