कोलकाता घटना में मृतक छात्रा के परिवार के साथ खड़ा है विहिप : डॉ राजकमल
मुरादाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने रविवार को कोलकाता की भयावह घटना को लेकर प्रेस वार्ता की। डॉ राजकमल गुप्ता ने कहा कि कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुई घटना ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार किया है। विश्व हिंदू परिषद पूरी तरह से मृतक छात्रा के परिवार के साथ खड़ा है और जब तक पीड़िता के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनके साथ में खड़ा रहेगा।
डॉ राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म करने वाले व उसके हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायें। कोलकाता की घटना के विरोध में 14 अगस्त की रात्रि काे कैंडल मार्च निकालने जा रहे मेडिकल कॉलेज के छात्राओं व स्टाफ पर जो हमला हुआ वह अति निंदनीय हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और केंद्र सरकार को चाहिए कि वहां अविलंब राष्ट्रपति शासन लगा दें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।