बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में 16 अगस्त को मेरठ बंद

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में 16 अगस्त को मेरठ बंद


बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में 16 अगस्त को मेरठ बंद


-दोपहर एक बजे तक बाजारों में रहेगी बंदी

मेरठ, 14 अगस्त (हि.स.)।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ ने 16 अगस्त को मेरठ बंद का आह्वान किया है। 16 अगस्त को दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रहेंगे। बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए बुधवार को व्यापारी नेताओं ने बाजारों में जनसंपर्क किया।

बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से ही हिन्दुओं पर मुस्लिमों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। हिन्दुओं के घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जलाया जा रहा है तथा उनकी हत्या की जा रही है। इसका भारत में बड़े पैमाने पर इसका विरोध हो रहा है। मेरठ में व्यापार जगत ने 16 अगस्त को बंदी का आह्वान किया है। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुट, संयुक्त व्यापार मंडल समेत तमाम व्यापारी संगठन एकजुट होकर शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखेंगे। इसके लिए व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है।

संयुक्त व्यापार संघ अजय गुप्ता गुट और नवीन गुप्ता गुट की बैठकों में इस निर्णय पर सहमति जताई गई और एक सुर में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार रोकने की मांग उठाई। व्यापारी नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल इस दिशा में पहल करनी चाहिए। अजय गुप्ता गुट के महामंत्री दलजीत सिंह ने कहा कि शहर के सभी व्यापारी एकजुट होकर 16 अगस्त को दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रकट करेंगे।

व्यापारियों के मेरठ बंद के आह्वान में हिंदू संगठन भी जुड़ रहे हैं। समाजसेवी दीपक शर्मा ने कहा कि 16 अगस्त को सुबह 10 बजे सभी धार्मिक और हिंदू संगठन बिना किसी बैनर और तख्ती लेकर मौन जुलूस निकालेंगे। हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल ने बताया कि संगठन ने 16 अगस्त को बंद का समर्थन किया है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि 16 अगस्त को सभी व्यापारी दोपहर एक बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story