मृत आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर मिले नियुक्ति

WhatsApp Channel Join Now
मृत आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर मिले नियुक्ति


मुरादाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने रविवार को उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में में कहा गया कि रेल मंडल में मृत आश्रित कोटे के तहत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्ति को टेक्नीशियन-3 के पद पर नियुक्ति दी जा रही है। यूनियन मांग करती है कि सभी मृत आश्रितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर 4200 ग्रेड पे में ही नियुक्ति दी जाए।

इस दौरान उरमू के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने शाहजहांपुर व रोजा के कर्मचारियों को अप्रैल 2018 से वेतन का 18 प्रतिशत एचआरए व वर्तमान में वेतन का 20 प्रतिशत एचआरए का एरियर सहित भुगतान किया जाए। मुरादाबाद रेल मंडल में किसी भी विभाग में प्रमोशन पर ट्रांसफर नहीं होने चाहिए। मंडल के सभी फाटकों पर कर्मचारियों की ड्यूटी आठ घंटे की होनी चाहिए। मंडल में लोको पायलट गुड्स के पदों को पुनः बढ़ाया जाए। इस मौके पर धर्मवीर, संतोष यादव, शेखर ठाकुर, संजय अरोड़ा, संदीप कुमार, सिद्धार्थ शंकर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story