मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच


मुरादाबाद, 01 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने गुरूवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में न्यू जलपाईगुड़ी से 5 अगस्त से 2 सितम्बर तक एक-एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच अस्थायी रूप से लगाया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 अगस्त से 30 अगस्त तथा गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में हरिद्वार से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक एक-एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच एवं एक स्लीपर कोच (कुल दो कोच) अस्थायी रूप से अतिरिक्त लगाया जाएगा। गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस में ऋषिकेश से 3 अगस्त से 2 सितम्बर तक अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जायेगा। गाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में ऋषिकेश से 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में श्री गंगानगर से 3 अगस्त से 2 सितम्बर तक अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story