सांसद उज्ज्वल रमण ने प्रयागराज को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
सांसद उज्ज्वल रमण ने प्रयागराज को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग


-बिजली कटौती का मुद्दा संसद में गूंजा

प्रयागराज, 02 अगस्त (हि.स.)। प्रयागराज जनपद में अपेक्षानुरूप कम वर्षा हुई है, जिससे ताल तलैया कुएं, नहर सब सूखे हैं और बिजली कटौती से निजी नलकूप से भी सिंचाई नहीं होने की वजह से धान की बुआई नहीं हो पाई। इसलिए प्रयागराज जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय।

यह बातें लोकसभा में सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को अतिशीघ्र मदद पहुचाई जाए ताकि उन पर आर्थिक बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि समय रहते किसानों की मदद और समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनपद में खाद्यान्न संकट पैदा हो सकता है। इसलिए जल्द किसानों की मदद की जाए।

सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने प्रयागराज में अघोषित बिजली कटौती की बात भी संसद में उठाई। प्रदेश सचिव ने कहा कि जले ट्रांसफार्मर महीनों न बदले जाना तथा लाइन फाल्ट के साथ लाइनमैनों की लापरवाही, भ्रष्टाचार की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। अधिकारी मस्त हैं, जनता त्रस्त है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story