सांसद उज्जवल ने विनय कुशवाहा को अपना प्रतिनिधि नामित किया

WhatsApp Channel Join Now
सांसद उज्जवल ने विनय कुशवाहा को अपना प्रतिनिधि नामित किया


प्रयागराज, 27 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रशासनिक व विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए अपनी अनुपस्थिति में सभी विभागीय बैठकों व जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए विनय कुशवाहा को अपना प्रतिनिधि नामित किया है।

प्रतिनिधि नामित होने पर सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह व सांसद उज्जवल रमण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दूरदर्शिता व पीडीए तथा राहुल गांधी का संविधान रक्षा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसलिए इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है और सभी का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास से जनता ने जिताया है,सांसद उज्जवल रमण सिंह उस पर शत प्रतिशत खरे उतरने के लिए प्रयासरत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story