कानपुर की हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सांसद रमेश अवस्थी की पहल तेज, उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर की हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सांसद रमेश अवस्थी की पहल तेज, उड्डयन मंत्री से की मुलाकात


कानपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। कानपुर की हवाई सेवाओं को मजबूती देने के उद्देश्य से सांसद रमेश अवस्थी ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कानपुर एयरपोर्ट से हवाई संपर्क को विस्तारित करने संबंधी कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

सांसद ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त उड़ान शुरू किए जाने के साथ-साथ अहमदाबाद, कोलकाता और मुंबई जैसे प्रमुख व्यावसायिक शहरों के लिए नियमित उड़ानें शुरू करने का अनुरोध किया है। उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि कानपुर गंगा तट पर बसा एक प्रमुख औद्योगिक एवं व्यावसायिक केंद्र है, जहां से बड़े महानगरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने पर शहर के औद्योगिक, व्यापारिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने सांसद द्वारा उठाई गई मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वस्त किया कि बहुत जल्द विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इन प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए मांगों को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

सांसद की इस पहल से शहरवासियों के बीच कानपुर की हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीदें और प्रबल हो गई हैं। स्थानीय उद्योगों, व्यापारियों और छात्रों ने भी इसे सराहनीय कदम बताते हुए कहा है कि इससे शहर को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर जोड़ मिलेगा और नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story