सांसद ने किया देवरिया-बेलडार मार्ग का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सांसद ने किया देवरिया-बेलडार मार्ग का निरीक्षण


- अधिकारियों से बात कर जल्द निर्माण कराने का दिया आदेश

देवरिया, 5 मार्च (हि.स.) । सांसद शशांक मणि त्रिपाठीने काफी समय से लंबित पड़े बहुप्रतीक्षित देवरिया बेलडार मार्ग का निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 3 मार्च को लखनऊ में विभाग के प्रमुख सचिव अखंड प्रताप से मिल कर इस मार्ग को अति शीघ्र पूरा करने के लिए कहा था जिसके तुरंत बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार से बात कर निर्माण प्रक्रिया को चालू करने का निर्देश दिया और यह भी कहा कि हर हफ्ते मुझे कार्य की प्रगति का रिपोर्ट भी दें ।

उन्होंने कहा कि आज हमने निर्माण प्रक्रिया की तेजी को जानने के लिए इस सड़क का निरीक्षण किया है । मुझे विश्वास है कि कुछ ही दिनों में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी , जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी । ।

इस दौरान भाजपा नेता दिवाकर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पिंटू जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, मंडल अध्यक्ष रमेश वर्मा, अरविंद चौहान, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन सोनकर, रामदास मिश्रा, पी आर ओ प्रिंस चतुर्वेदी, धीरज सिंह, केशव शर्मा उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

Share this story