28 अक्टूबर को दोपहर मथुरा पहुंचेंगी सांसद हेमा मालिनी

WhatsApp Channel Join Now
28 अक्टूबर को दोपहर मथुरा पहुंचेंगी सांसद हेमा मालिनी


मथुरा, 27 अक्टूबर(हि.स.)। प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी से सांसद हेमामालिनी चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर 28 अक्टूबर(शनिवार) को मथुरा पहुंचेंगे। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि सांसद हेमामालिनी होटल राधा अशोक में तीन दिवसीय 'उज्जवल उत्तर प्रदेश—2023 आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम' का उद्घाटन 28 अक्टूबर को दोपहर एक बजे करेंगी। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी। इसके अलावा दोपहर 2.00 बजे बृजवासी लैंड्स इन होटल में आयोजित ’ओरा’ प्रदर्शनी का अवलोकन, सांय 7.00 बजे खंडेलवाल सेवा सदन गोवर्धन रोड पर जे सीआई जोन कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी।

दूसरे दिन 29 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे वृदावन शोध संस्थान के 'रंग महोत्सव' में मुख्य अतिथि तथा 11:30 बजे मंगलम रिसोर्ट गोवर्धन चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी। 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट में 2 बजे तक चलने वाली दिशा बैठक की अध्यक्षता करेंगी। दोपहर 3:30 बजे, रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ में प्रस्तावित 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ब्रज महोत्सव एवं संत मीराबाई के संबंध में आयोजित कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद परिसर में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story