महाकाल की नगरी से आता हूं, श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन के आनंद को समझता हूं : डॉ मोहन यादव

WhatsApp Channel Join Now
महाकाल की नगरी से आता हूं, श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन के आनंद को समझता हूं : डॉ मोहन यादव


वाराणसी, 15 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन कर बाहर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं महाकाल की नगरी से आता हूं, इसलिए श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के आनंद को समझता हूं। श्री काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है, बाबा की कृपा हम पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि बिहार के एक कर्मठ कार्यकर्ता और मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। नितिन नबीन सुयोग्य हैं, युवा हैं और संगठन के साथ सरकार का भी अनुभव है। निश्चित ही वे पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। पत्रकारों से बातचीत के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जौनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव के आवास पर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story