विवाद में मारे गए मुन्नीलाल की शोकसभा में शामिल हुए सांसद बाबू सिंह कुशवाहा

विवाद में मारे गए मुन्नीलाल की शोकसभा में शामिल हुए सांसद बाबू सिंह कुशवाहा
WhatsApp Channel Join Now
विवाद में मारे गए मुन्नीलाल की शोकसभा में शामिल हुए सांसद बाबू सिंह कुशवाहा


-पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया

वाराणसी,23 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा रविवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर महेशपट्टी गांव में पहुंचे। यहां सपा सांसद ने पिछले दिनों जमीनी विवाद में मारे गए मुन्नीलाल मौर्य की शोकसभा में शिरकत कर परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने मृतक मुन्नीलाल मौर्य के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया। इस दौरान सपा सांसद ने मृतक के बेटे कमलेश मौर्य से घटना की पूरी जानकारी ली। और न्याय दिलाने के लिए भरोसा दिया। बाबू सिंह कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए इस प्रकरण को संसद में भी उठाने की बात कही। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द से जल्द फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। शोकसभा में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव,महासचिव आनंद मौर्या, नीतिकेश सिंह रिक्की जिला पंचायत सदस्य, कन्हैयालाल राजभर, हीरालाल मौर्या, विजय नारायण मौर्या, जैन कुशवाहा, बबलू मौर्य, सभाजीत मौर्य, राजेश कुमार उर्फ मुन्ना मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story