परमहंस आश्रम पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी, स्वामी अड़गड़ानंद का लिया आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
परमहंस आश्रम पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी, स्वामी अड़गड़ानंद का लिया आशीर्वाद


मीरजापुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर बुधवार की शाम चुनार के सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम पहुंचे। उन्होंने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामीजी ने उन्हें यथार्थ गीता भेंट की। लगभग डेढ़ घंटे आश्रम में रहने के बाद अफजाल गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।

सांसद अफजाल अंसारी ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान धर्म की चर्चा करते हुए महाराजजी ने राष्ट्रहित एवं गीता का उपदेश सुनाया और यथार्थ गीता की एक प्रति आशीर्वाद स्वरूप भेंट की। इस दौरान आश्रम में भ्रमण कर सांसद ने प्रसाद ग्रहण किया। अफजाल 150 यथार्थ गीता की पुस्तकें भी अपने साथ ले गए। इस दौरान बाबा पांडेय, नारद महाराज, सोहन बाबा, बबलू बाबा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story