आधुनिक खेती के जरिए कम लागत में अधिक आमदनी के गुर : डॉ. डीपी सिंह

आधुनिक खेती के जरिए कम लागत में अधिक आमदनी के गुर : डॉ. डीपी सिंह
WhatsApp Channel Join Now
आधुनिक खेती के जरिए कम लागत में अधिक आमदनी के गुर : डॉ. डीपी सिंह


कानपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में किसानों को पारम्परिक खेती से हटकर आधुनिक खेती के जरिए कम लागत में अधिक आमदनी के गुर सिखाए जाते हैं। यह जानकारी बुधवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सब्जी अनुभाग में संचालित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र परियोजना के तहत पांडेय निवादा गांव में आयोजित एक दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परियोजना के समन्वयक डॉ डीपी सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का मुख्य उद्देश्य सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों को संरक्षित खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर डॉ राजीव ने बताया कि धान, गेहूं फसल चक्र के नियमित रूप से अपनाने के कारण मिट्टी की उर्वरा शक्ति का ह्रास हो रहा है। इसलिए किसानों को अपने फसल चक्र में दलहनी फसलों के साथ-साथ सब्जी फसलों को भी समायोजित किया जाना वर्तमान समय की मांग है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ए एन शुक्ल ने लता वर्गीय फसलों में एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन पर चर्चा करते हुए बताया कि पत्तियों का रस चूसने वाले कीटों की रोकथाम के लिए नीले एवं पीले फेरोमेनट्रैप को अपने खेतों में अवश्य लगाएं। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मनोज कटियार ने दलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती के बारे में बताते हुए कहा कि मूंग की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए श्वेता, विराट एवं शिखा प्रजातियों की बुवाई करें। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ खलील खान ने तिलहनी फसलों पर चर्चा करते हुए बताया कि सरसों की फसल बुवाई के 20 से 25 दिन बाद विरलीकरण अवश्य करें ताकि अधिक पैदावार ली जा सके उन्होंने सल्फर के प्रयोग करने की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story